मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा इस त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से अहमदाबाद एवं मडगांव के बीच वाया वसई रोड विशेष किराये पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद-मडगांव स्पेशल 19 और 26 मार्च, 2024 को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09411 मडगांव-अहमदाबाद स्पेशल 20 और 27 मार्च, 2024 को मडगांव से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09412 की बुकिंग 8 मार्च, 2024 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।