नई दिल्ली । नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के प्रभारी कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी के हालात ऐसे हो गए हैं कि हर घंटे 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। विदेशों में भारतीयों के लिए ‘मृत काल’ शुरू हो गया है।
रूस ने 20 भारतीय नौजवानों को बनाया बंधक
कन्हैया कुमार ने कहा कि रूस ने 20 भारतीय नौजवानों को बंधक बनाया हुआ है, क्योंकि हमारे देश में नौजवानों के लिए ‘मृत काल’ चल रहा है। यदि केंद्र सरकार हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देती तो नौजवानों को विदेश नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि रूस के पास आर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर है, जैसे अब हमारे देश में ‘अग्निवीर’ का मॉडल लाया गया है। गुजरात का एक नौजवान सिविलियन वर्क के लिए रूस गया, जहां उसकी मौत हो गई, लेकिन इस मुद्दे पर सब चुप हैं।
रूस में भारतीय नौजवानों को बंधक बनाकर रखा गया है, क्योंकि अपने देश में नौजवानों के लिए 'मृत काल' चल रहा है।
यदि मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरियां देती तो नौजवानों को विदेश न जाना पड़ता।
रूस के पास स्थायी सेना नहीं है, वहां सेना कांट्रैक्ट पर चलती है। जैसे अब देश में 'अग्निवीर'… pic.twitter.com/OxYYnihsGf
— Congress (@INCIndia) March 1, 2024
एक घंटे में 2 नौजवान कर रहे आत्महत्या
कन्हैयार कुमार ने कहा कि देश में बेरोजगारी दर इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि रोजगार के लिए गए दूसरे देश में जाना पड़ रहा है, जहां मजबूरी में उन्हें दूसरे देश के लिए लड़ना पड़ रहा है। देश में स्थिति यह हो गई कि हर घंटे दो युवा आत्महत्या कर रहे हैं।
देश में बेरोजगारी के हालात ऐसे हैं कि-
एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।
: NSUI प्रभारी @kanhaiyakumar जी pic.twitter.com/Oh0o9l861q
— Congress (@INCIndia) March 1, 2024
खबर अपडेट हो रही है…