Friday, November 22, 2024
No menu items!

कांवड़ियों ने ई-रिक्शा तोड़ा, ड्राइवर की कर दी बेरहमी से पिटाई

रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार को कांवड़ियों ने खूब गदर मचाया. स्थिति ऐसी हो गई की व्यवस्था में तैनात पुलिस बल भी उन्हें रोक नहीं पाया. बताया जा रहा है कि राह चलते एक ई-रिक्शा कांवड़ से छू गया. इस घटना में कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक को डंडे से पीटा और फिर उसके वाहन को भी बुरी तरह से तोड़ दिया. रुड़की के पास मंगलौर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

रुड़की पुलिस इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक मंगलौर के रास्ते कांवड़ियों का रूट बनाया गया है. मंगलवार को कुछ कांवड़िए एक साथ इस रूट पर निकले. संयोग से उसी समय पीछे से आया एक ई-रिक्शा इनकी कांवड़ से छू गया. इस बात पर कांवड़ियों की पहले ई-रिक्शा चालक के साथ बहस हुई. इतने में अन्य कांवड़िए भी वहां पहुंच गए. इसके बाद कांवड़ियों ने रिक्शा चालक को वाहन में से बाहर खींच कर बुरी तरह पीटा.

इसके बाद कांवड़ियों ने लाठी और डंडे से ई-रिक्शा में भी तोड़फोड़ की. घटना के वक्त मौके पर तैनात पुलिस बल ने कांवड़ियों को रोकने की कोशिश तो की, लेकिन उस समय कांवड़ियों की तादाद काफी ज्यादा थी. ऐसे में कांवड़िए पुलिस के रोकने से भी नहीं रुके. करीब 45 मिनट तक कांवड़ियों का गदर जारी रहा.

किसी ने वीडियो बनाकर कुछ देर बाद पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया में डाल दिया. यह वीडियो वायरल होने लगा. इसके बाद पुलिस ने भी इस वीडियो पर संज्ञान लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वीडियो के आधार पर आरोपी कांवड़ियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि ई-रिक्शा चालक की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular