Friday, November 22, 2024
No menu items!

MP के इस हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी, मंत्री के दान किए गए आभूषण गायब, पुलिस हैरान

छिमछिमा हनुमान मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, मंत्री रामनिवास रावत द्वारा  चढ़ाए चांदी के गहने चोरी - theft in chhimchima hanuman temple-mobile

भोपाल । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर से चोरों ने लाखों रुपये कीमत के साढ़े 5 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इनमें से सवा 5 किलो वजन के गहने खुद राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने मंदिर में भगवान को चढ़ाए थे।

गहने और मंदिर में लगे चांदी के छत्र को चोरी

खास बात यह है कि मंदिर पर तैनात एसएएफ के तीन पुलिस कर्मियों के वहां मौजूद होने के बाद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो गए। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे भी 4 दिन पहले ही खराब हुए थे, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने छिमछिमा हनुमान मंदिर में पीछे से दाखिल होकर हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़े गहने और मंदिर में लगे चांदी के छत्र को चोरी कर लिया। बुधवार सुबह होने के बाद जब मंदिर का पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। पुजारी ने वहां तैनात एसएएफ के सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य लोगों को मौके पर बुलाया और मंदिर में चोरी होने की जानकारी दी।

वहीं, जैसे ही श्रद्धालुओं को मंदिर पर चोरी होने की जानकारी मिली, वैसे ही वहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। इसके बाद विजयपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि चोरों का कोई सुराग लग सके।

चोरी हुए भगवान के आभूषण वापस लाए जाएं: समिति अध्यक्ष

मंदिर समिति अध्यक्ष और श्रद्धालुओं ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और पुलिस से मांग की है कि जिन चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी हुए भगवान के आभूषण वापस लाए जाएं। इस बारे में विजयपुर एसडीओपी पी.एन. गोयल का कहना है कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मंदिर पर पुलिस पार्टी और मैं खुद आ गया था, चोरों की तलाश की जा रही है।

सुबह साढ़े 5 बजे पूजा के लिए वहां पहुंचे तो गहने गायब

इस बारे में रामायण समिति छिमछिमा हनुमान मंदिर के अध्यक्ष रमेश तिवारी का कहना है कि रात साढ़े 11 बजे तक सब कुछ ठीक था। इसके बाद सुबह साढ़े 5 बजे पूजा के लिए वहां पहुंचे तो गहने गायब थे। इस बारे में विजयपुर के एक श्रद्धालु ने बताया कि यह घटना निंदनीय है। छिमछिमा हनुमान मंदिर पूरे क्षेत्र की आस्था का प्रतीक है, यहां चोरी हो गई और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। हमारी मांग है कि चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।

The post MP के इस हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी, मंत्री के दान किए गए आभूषण गायब, पुलिस हैरान appeared first on aajkhabar.in.

RELATED ARTICLES

Most Popular