Saturday, September 21, 2024
No menu items!

मद्रास हाईकोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन और ए राजा को दी राहत, सनातन मामले में दायर याचिका खारिज

Why should Sanatana Dharma, the set of eternal duties towards the nation,  parents, and teachers, be destroyed? This was questioned by the Madras High  Court. - Legal Vidhiya

चेन्‍नई । मद्रास हाईकोर्ट ने सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर उदयनिधि स्टालिन और ए राजा को राहत दी है। हाईकोर्ट ने डीएमके नेताओं के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है। दरअसल सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन, पीके शेखर बाबू को विधायक और डीएमके सांसद ए राजा को सांसद पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी।
इस याचिका के खिलाफ डीएमके नेताओं ने मद्रास हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस अनिता सुमंत की पीठ ने डीएमके नेताओं को राहत देते हुए उनके खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी।

हाईकोर्ट ने यह कहकर खारिज की याचिका

वकील पी विल्सन ने कहा कि हिंदू मुन्नानी की टीम ने डीएमके नेताओं के खिलाफ क्यु वारंटो याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। बीते साल सितंबर में डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हुए सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर देश में खूब हंगामा हुआ और डीएमके नेता के खिलाफ कई एफआईआर हुईं थी।

हिंदूवादी संगठन ने पद से हटाने की मांग की थी

हिंदू मुन्नानी नामक संगठन ने विवादित बयान को लेकर डीएमके नेताओं को पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। अब हाईकोर्ट ने कहा कि स्टालिन का बयान गलत था, लेकिन अभी तक उन्हें किसी कोर्ट ने दोषी नहीं माना है। हाईकोर्ट ने हिंदू संगठन की याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने कहा कि सनातन धर्म की तुलना एचआईवी, मलेरिया और डेंगू से करना संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ है। संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को विभाजनकारी बयान नहीं देने चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular