Saturday, September 21, 2024
No menu items!

Naxalites : नक्सलियों के इलाकों में अब पुलिस का कब्ज़ा, जल्द खत्म होगा माओवादियों का आतंक

Woman Naxalite carrying rewards of Rs 11 lakh surrenders in Gadchiroli

गड़चिरोली । महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला ने शनिवार को कहा कि गड़चिरोली में कभी नक्सली गढ़ माने जाने वाले इलाकों में पुलिस शिविर स्थापित किये जा चुके हैं और जल्द ही नागरिकों के सहयोग से नक्सली समस्या को खत्म कर दिया जाएगा।

राज्य की पहली महिला डीजीपी ने गर्देवाड़ा के अपने दौरे पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। यह क्षेत्र कभी नक्सलवाद से काफी प्रभावित रहा और यहां हाल में एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है।

शुक्ला ने कहा, ‘नक्सली गतिविधियों के कारण यह क्षेत्र मुख्यधारा से दूर था। हालांकि, पुलिस विभाग ने गर्देवाड़ा में एक पुलिस चौकी स्थापित करके लोगों के मन से डर दूर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ क्षेत्र के लोगों तक पहुंच रही है। शुक्ला ने कहा, ‘हम लोगों का दिल जीतेंगे और उनके समर्थन से यहां से नक्सलवाद की समस्या को खत्म करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular