मुंबई। हिंगोली जिले में हिंगोली – कनेरगांव नाका रोड पर मालहिवर गांव इलाके में शनिवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने हनुमान मंदिर में दर्शन करने जा रहे राहगीरों को कुचल दिया। चार लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। घायलों को हिंगोली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार हिंगोली तहसील के सिरसम गांव से श्रद्धालु शनिवार को सुबह पैदल चलकर मालहिवर फाटा स्थित हनुमान मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान हिंगोली से अमरावती की ओर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर इन सभी राहगीरों को पीछे से कुचल दिया। इस दुर्घटना में मनोज गोपालराव इंगले (39), बालाजी बाबूराव इंगले (32), सतीश शंकरराव थोरात (27), वैभव नंदू कामखेड़े (22) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जगन प्रह्लाद एडकिने, उत्तम संतोष गिरी, संतोष सीताराम वासु, राजकुमार भीकाजी घाटोलकर घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ हिंगोली ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय रामोद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को हिंगोली के सिविल अस्पताल भिजवाया। अस्पताल के डॉ. मनीष बागडिय़ा की टीम ने एक गंभीर शख्स को इलाज के लिए नांदेड़ स्थानांतरित कर दिया है। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया था।