Sunday, September 22, 2024
No menu items!

हरियाणा की राजनीति में बढ़ी सियासी गहमी, बदलेगी सरकार; बाहर होंगे दुष्यंत चौटाला

नई दिल्ली। हरियाणा की राजनीति में आज खेला का दिन है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा और निर्दलीय विधायकों की मीटिंग बुलाई है। यही नहीं दिल्ली में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे पद से इस्तीफा दे दें। इसके बाद सीएम विधायकों के साथ राजभवन जाएंगे। खबर है कि भाजपा की तैयारी यह है कि जननायक जनता पार्टी को गठबंधन से बाहर कर दिया जाए और निर्दलियों के साथ सरकार बना ली जाए।

भाजपा की बुलाई इस मीटिंग में गोपाल कांडा समेत सभी निर्दलीय पहुंचे हैं। इस मीटिंग में अर्जुन मुंडा और तरुण चुग भी रहेंगे। चर्चा है कि मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाया जा सकता है। इसके बाद पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में किसी नए नेता का चुनाव होने की संभावना है। आइए जानते हैं, हरियाणा की राजनीति का हर अपडेट।।।

निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा बोले- हम तो सरकार के साथ
निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हम सभी निर्दलीय विधायक भाजपा के साथ हैं। हमने शुरुआत से ही समर्थन किया था और आगे भी यह सरकार ऐसे ही चलेगी।

कल ही पीएम मोदी ने की थी मनोहर लाल खट्टर की तारीफ
हरियाणा को लेकर ऐसी चर्चाएं तब हैं, जब सोमवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी। इसके अलावा उनके साथ अपने दशकों पुराने रिश्तों का भी जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों का साथ तबका है, जब दरी का जमाना था। हम लोग एक ही मोटरसाइकिल से घूमा करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर बाइक चलाते थे और मैं पीछे बैठा करता था। कई बार हम कठिन रास्तों से होते हुए रोहतक से गुरुग्राम तक बाइक से जाते थे। अब तो रास्ते अच्छे बन गए हैं।

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर विधायकों संग राजभवन जा रहे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विधायकों की मीटिंग के बाद राजभवन के लिए निकले हैं। उनके साथ 6 निर्दलीय विधायक भी रहेंगे। हरियाणा निवास पर सभी विधायकों की मीटिंग हुई है।

जेजेपी ने मांगी थीं 2 सीटें, पर भाजपा नहीं हुई राजी
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी। 45 मिनट चली इस मुलाकात में उन्होंने भाजपा से 2 लोकसभा सीटों की मांग की थी। भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार सीट पर उन्होंने दावा ठोका था। लेकिन नड्डा ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि हम अकेले ही 10 सीटें जीतने में सक्षम हैं।

निर्दलीय विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने की तैयारी
हरियाणा में बनने वाली नई सरकार में जननायक जनता पार्टी को बाहर करने की तैयारी है। भाजपा की रणनीति यह है कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन से नई सरकार बना ली जाए।

लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं मनोहर लाल खट्टर
सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नया सीएम बनेगा और फिर पूरी कैबिनेट ही नई होगी। यही नहीं मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव में करनाल सीट से मैदान में उतारा जा सकता है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के भविष्य पर कयास
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज इस्तीफा दे सकते हैं। उनकी जगह पर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया जा सकता है, जो हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह कुरुक्षेत्र से लोकसभा के सांसद भी हैं। उनके अलावा एक और पंजाबी नेता संजय भाटिया के नाम की भी चर्चा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular