Thursday, September 19, 2024
No menu items!

यूपी में सियासी खींचतान के बीच दिल्‍ली बैठक में साथ दिखें योगी, केशव मौर्य और ब्रजेश, खत्‍म कलह?

Explainer: UP BJP में सियासी खींचतान के बीच सीएम योगी का दिल्ली दौरा, क्या  पार्टी में सबकुछ अंडर कंट्रोल?

नई दिल्‍ली । दिल्‍ली में हाईकमान के साथ सीएम योगी, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद यूपी में अब सब ठीक-ठाक नज़र आ रहा है। भाजपा की अंदरूनी कलह पर फिलहाल विराम लगता नज़र आ रहा है। सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले हुई विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्‍टी सीएम मौजूद रहे। इसके पहले दोनों डिप्‍टी सीएम एक ही गाड़ी से विधानसभा पहुंचे थे। विधानमंडल दल की बैठक के बाद सीए योगी जब मीडिया ब्रीफिंग कर रहे थे तब भी दोनों डिप्‍टी सीएम उनकी बगल में खड़े दिखाई दिए।

विपक्ष ने सोशल मीडिया पर सारा भ्रम फैलाया

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सारी लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है। विपक्ष ने पूरा भ्रम इसी प्लेटफार्म पर फैलाया। उन्‍होंने भाजपा के सभी विधायकों और मंत्रियों से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने को कहा। मुख्यमंत्री ने सदन में सभी विधायकों से समय पर आने और पूरे समय मौजूद रहने को कहा।

सदन में पार्टी विपक्ष के हर हमले का दृढ़ता से जवाब देगी

योगी ने कहा कि जनता से जुड़े विषयों पर बात हो। सदन में पार्टी विपक्ष के हर हमले का दृढ़ता से जवाब देगी। मुख्यमंत्री ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी जुटने की बात की। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी सभी को संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular