Tuesday, September 17, 2024
No menu items!

रेलवे आरपीएफ के निरीक्षक,उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली द्वितीय टीम ने बुधवार देर रात को कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ) पोस्ट फालना जिला पाली के निरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक डिम्पल एवं सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को परिवादी से 65 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ। रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की पाली-द्वितीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि आरपीएफ थाना फालना में दर्ज ऑनलाईन टिकिट मामले में उसकी दुकान से लाये गये लैपटॉप एवं अन्य दस्तावेज वापस करने एवं जांच में मदद करने की एवज में आरपीएफ निरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक डिम्पल एवं सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार दो लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग रहे हैं।

जिस पर एसीबी पाली -द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरपीएफ निरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक डिम्पल एवं सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को 65 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान भी आरोपी सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार द्वारा परिवादी से 35 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular