Thursday, November 21, 2024
No menu items!

बिहार के मधेपुरा में हुई बारिश, ईवीएम खराब होने का अंदेशा

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच सीटों पर मतदान हो गया। मंगलवार को जब मतदान के दौरान मधेपुरा में हुई बारिश ने मतदानकर्मियों को परेशानी में डाल दिया। दरअसल जब मतदानकर्मी ईवीएम को सील कर स्ट्रांग रूम में रखने जा रहे थे तो तेज हवा के साथ बारिश आ गई। बारिश से ईवीएम के खराब होने का अंदेशा है।

हवा की गति इतनी तेज थी कि बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में बने ईवीएम सेंटर में लगे टेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मतदानकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखा। हालांकि कुछ ईवीएम में पानी जाने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन मुस्‍तैदी से ईवीएम की सुरक्षा में लगा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular