जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि परिसर में धुएं का घना बादल दिखाई दे रहा था। शिव नगर रिहायशी इलाके में यह घटना हुई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। गोदाम मालिक भंवरलाल खोरवाल ने बताया कि रविवार सुबह कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। कारण नहीं मालूम।
सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शिव नगर इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचे हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आगजनी में कितना नुकसान हुआ है यह बताना अभी सम्भव नहीं है।
बता दें, इससे पहले 22 जून को गुरुग्राम में एक फायरबॉल फैक्ट्री में कई धमाके हुए थे, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी। शुक्रवार देर रात को धमाके हुए, जिसके बाद फायर सर्विस ने कार्रवाई शुरू कर दी। आग बुझाने के लिए करीब 24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बाद में आग बुझा दी गई। फायर ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें रात में धमाकों की शिकायत मिली थी। जब वे मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री में धमाके हो रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।