Tuesday, September 17, 2024
No menu items!

लोकसभा चुनाव में यूपी के इन भाजपा सांसदों के टिकट पर सस्‍पेंस करकरार, देखें लिस्ट

Eyeing 350 seats in 2024, BJP gets into micro-management mode

नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को बीजेपी पूरी तरह से जुटी हुई है. एक तरफ जहां आरएलडी को एनडीए के साथ लाने की तैयारी है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने उम्मीदवारों को नामों पर भी मंथन तेज कर दिया है।

कई नए चेहरों पर भी मंथन जारी

दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है. ऐसे में पार्टी का पूरा फोकस यूपी पर ही है. मिशन 80 को पूरा करने के लिए बीजेपी लगातार प्लान बना रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी 18 सांसदों के टिकट काट सकती है वहीं जातीय समीकरणों को देखते हुए कई नए चेहरों पर भी मंथन किया जा रहा है।

यूपी के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार हो गया है. लोकसभा चुनाव में 18 सांसदों के टिकट कट सकते हैं. कई नए चेहरों को टिकट की संभावना है. कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर सस्पेंस है. यूपी की हारी सीटों को लेकर भी बीजेपी ने अहम रणनीति बनाई है. आईए आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीटें हैं जिन पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।

नए चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी

यूपी में जिन सीटों पर नए चेहरों को लेकर चर्चा हैं उनमें पहला नाम सहारनपुर का जहां से बीजेपी के राघव लखनपाल की जगह नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही बिजनौर सीट पर कुंवर भारतेंद्र सिंह की जगह नया जाट चेहरा हो सकता है, नगीना सीट से यशवंत सिंह की टिकट पर सस्पेंस, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार की जगह नया चेहरा संभव, संभल सीट से परमेश्वर लाल सैनी की टिकट पर सस्पेंस, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर की टिकट पर सस्पेंस, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य की जगह नया उम्मीदवार संभव, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह की टिकट पर सस्पेंस, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी वर्मा की जगह नया चेहरा संभव, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा की जगह नया चेहरा, लालगंज से नीलम सोनकर की जगह नया चेहरा संभव, घोसी से हरिनारायण राजभर की जगह नया उम्मीदवार संभव, गाजीपुर से मनोज सिन्हा की जगह SBSP को सीट संभव और जौनपुर से कृष्ण प्रताप सिंह की जगह SBSP या निषाद पार्टी को सीट मिल सकती है।

इनका कट सकता है टिकट?

2019 में जीते 2024 में कट सकता है टिकट
कानपुर सत्यदेव पचौरी 76 साल उम्र कट सकता है टिकट
बहराइच अक्षयवर लाल 77 साल उम्र कट सकता है टिकट
बाराबंकी उपेंद्र सिंह नया चेहरा संभव
गाजियाबाद जनरल वीके सिंह 73 साल उम्र टिकट कटने की संभावना
फिरोजाबाद चंद्रसेन जादौन 73 साल उम्र कट सकता है टिकट
मेरठ राजेंद्र अग्रवाल 73 साल उम्र कट सकता है टिकट
हाथरस राजवीर दिलेर कट सकता है टिकट
मथुरा हेमा मालिनी 75 साल उम्र कट सकता है टिकट
बरेली संतोष गंगवार 75 साल उम्र कट सकता है टिकट

इनका टिकट पक्का है !

कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह
लखीमपुर खीरी अजय मिश्र टेनी

इनके टिकट पर सस्पेंस?

पीलीभीत वरुण गांधी
सुल्तानपुर मेनका गांधी
बदायूं संघमित्रा मौर्य

RELATED ARTICLES

Most Popular