Friday, September 27, 2024
No menu items!

कोरबा में हाथियों की लड़ाई में चिंघाड़ से थर्रा उठा जंगल

कोरबा । सोशल मीडिया पर आए दिन हाथियों के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, कभी हाथियों के खेलने के तो कभी हाथी के रेस्क्यू के वीडियो, कई बार तो हाथी के हमले के खतरनाक वीडियो भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें केंदई रेंज के मड़ई गांव के समीप जंगल में दो दंतैल हाथी आपस मे भिड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाथियों की निगरानी के दौरान फॉरेस्ट गार्ड ने मोबाइल में ये वीडियो कैद किया है। वीडियो में आप हाथियों के बीच की लड़ाई को देख सकते हैं। वन विभाग के मुताबिक घटना 26 जनवरी की देर रात की बताई जा रही है।

कोरबा के कटघोरा वन मंडल में केंदई रेंज के मड़ई गांव के समीप जंगलों में 49 हाथियों का दल अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहा है। जब दो दंतैल आपस में भिड़े उस वक्त मौके पर 32 हाथियों का दल मौजूद था। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। इस दौरान हाथियों की निगरानी के वक्त फॉरेस्ट गार्ड ने मोबाइल से वीडियो बनाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, दो दंतैल हाथी किस तरह से आपस भिड़ रहे हैं। लड़ाई दौरान इन विशालकाय हाथियों के चिंघाड़ने की तेज आवाज ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। इस हाथी दल की गतिविधियों पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। फिलहाल वन विभाग ने आसपास गांव में मुनादी शुरू कर दी है और ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular