हैदराबाद। शादी से पहले अपनी मुस्कान और हंसी को बेहतर दिखाने के लिए एक शख्स स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी कराने पहुंचा था। लेकिन हैदराबाद के इस शख्स की सर्जरी के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और क्लीनिक के खिलाफ जांच की जा रही है। हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक में 28 साल के लक्ष्मीनारायण विंजाम पहुंचे थे। 16 फरवरी को वह सर्जरी करा रहे थे कि इसी दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़ित के पिता का कहना है कि उनकी मौत एनेस्थेसिया के ओवरडोज के चलते हुए है।
रामुलु विंजाम ने बताया कि उनका बेटा सर्जरी के दौरान अचेत हो गया था। उसके सिर में बिलकुल भी हलचल न होने पर क्लीनिक के स्टाफ ने मुझे कॉल किया और मैं तुरंत भागकर क्लीनिक पहुंचा। उन्होंने कहा कि हम बेटे लक्ष्मीनारायण को तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और डॉक्टर ही उसकी इस तरह से मौत के जिम्मेदार हैं। रामुलु ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि बेटा सर्जरी कराने जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में क्लीनिक पर लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि हम फिलहाल अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं और वहां के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं। बता दें कि स्साइल डिजाइन सर्जरी भी लंबे समय से प्रचलन में है। इसके तहत लोग अपने दांतो को सही कराते हैं और उन्हें इस तरह से कराते हैं ताकि हंसने के दौरान वे अच्छे लगें।
इसके अलावा दांतों की सफाई भी इसमें शामिल होती है ताकि वे ज्यादा चमकदार नजर आएं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंसान के दांत समय बीतने के साथ-साथ ढीले हो जाते हैं और उनका कलर भी फीका पड़ने लगता है। ऐसे में स्माइल डिजाइन सर्जरी के जरिए उन्हें सही से लगाया जाता है और चमकदार बनाया जाता है।