Monday, April 21, 2025
No menu items!

उप्र विधान परिषद चुनाव में सपा के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए चुनाव में नामांकन भरने का आज सोमवार को अंतिम दिन है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पार्टी के तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। तीनों उम्मीदवारों ने विधान भवन पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

उप्र विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने बलराम यादव, किरण पाल ने नामांकन कराया। जबकि तीसरे उम्मीदवार के रूप में हाल में पार्टी में शामिल हुए गुड्डू जमाली को भी सपा नेतृत्व ने विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया है। सपा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ नहीं थे। हालांकि नामांकन की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular