Tuesday, April 22, 2025
No menu items!

बंजार में पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, एक घायल

कुल्लू। बंजार क्षेत्र में सड़क हादसे में पर्यटक घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शनिवार देर शाम हुआ जब टाटा पंच गाड़ी जलोड़ी जोत से बंजार की तरफ आ रही थी लेकिन सोझा के समीप चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे में घायल हुए पर्यटक को इलाज के लिए बंजार के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

थाना प्रभारी रामलाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौका पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। घायल की पहचान ऋषभ मिश्रा निवासी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। गाड़ी में अन्य दो लोग भी सवार थे जिनमें आकाश व आरुषि निवासी राजस्थान शामिल हैं, जो सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular