Monday, November 25, 2024
No menu items!

ओवरहेड तार टूटने से बैंडेल-कटवा रूट पर ट्रेनों का परिचालन थमा

 

हुगली। हुगली जिले में बैंडेल-कटवा रूट के कुंतीघाट स्टेशन के पास ओवरहेड तार टूटने के कारण गुरुवार सुबह ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।
सुबह पांच बजे से ही डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कई लोग अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे हुए थे। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को अप लाइन से पास करवाया जा रहा था। इसके चलते लंबी दूरी की कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही थीं। कुंतीघाट स्टेशन के पास रेलवे ओवरहेड तार की मरम्मत चल का काम चल रहा था।

गुरुवार को 37912 डाउन हावड़ा लोकल सुबह 5.14 बजे जिराट से रवाना होने वाली थी, लेकिन सुबह आठ बजे के बाद भी वह ट्रेन जिराट स्टेशन से नहीं छूटी। कई घंटों तक तीन जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी थीं।

जिराट के स्टेशन मास्टर ने बताया कि डाउन लाइन को बंद रहने के कारण सुबह कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को अप लाइन से पास करवाया गया। स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular