Sunday, April 20, 2025
No menu items!

जींद में बाइक पेड़ से टकराने पर दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

जींद। गांव ईक्कस बाईपास पर सोमवार देर रात को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह शव गृह में रखवाया। पुलिस मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई कर रही है।

बुढा बाबा बस्ती निवासी चमन लाल (24), सचिन (23), विशाल (24) बीती रात कार्यवश गांव ईक्क्स की तरफ गए हुए थे। देर रात को तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। भिवानी रोड-ईक्कस बाईपास पर बड़ा बीड़ वन के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार अलसुबह वहां से गुजरने वाले लोगों की नजर तीनों युवकों पर पड़ी।

तीनों युवकों को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चमनलाल तथा सचिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि विशाल की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular