Tuesday, November 26, 2024
No menu items!

कानपुर देहात में अनियंत्रित कार पलटकर नाले में गिरी, छह लोगों की मौत

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के सिकन्दरा थानाक्षेत्र में रविवार व सोमवार की आधी रात को दुर्घटना हो गई। मध्यप्रदेश से लौट रही कार संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों का उपचार जारी है।

सिकन्दरा थानाक्षेत्र में बीती देर रात इटावा की तरफ से सफेद रंग की कार जनपद की ओर आ रही थी। कार अचानक सिकन्दरा संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और गहरे चौड़े नाले में जा गिरी। घटना को देखकर वहां से जा रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में सवार लोगों को निकालकर उपचार के लिये सीएचसी सिकन्दरा भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने कार में सवार कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र के मुर्रा गांव में रहने वाले विकास (42), खुशबू (17), संजय (55) व प्राची (13) के साथ कानपुर के शिवराजपुर थानाक्षेत्र के बैरी सवाई में रहने वाले गोलू (16) व प्रतीक (10) को मृत घोषित कर दिया। वहीं विकास और बंदुकी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी सिकन्दरा पहुंचकर परिजनों से हालचाल जाना और वार्ता की, जानकारी में आया कि हादसे का शिकार सभी लोग मध्यप्रदेश के भिंड में फूफगांव से तिलक समारोह में शामिल होकर चार-पांच गाड़ियों से अपने मूलनिवास गांव मुर्रा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात लौट रहे थे। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दुर्घटना में शामिल लोग वर्तमान में कानपुर नगर जिले के थाना क्षेत्र शिवराजपुर रहते हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए घटना में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular