पटना। सनराइज इनोवेशन सेंटर में जल संसाधन विभाग के द्वारा ऑनलाइन एग्जाम लिया जा रहा था। परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के ठीक 10 मिनट के बाद ही सेंटर के पदाधिकारियों ने एग्जाम कैंसिल की सूचना छात्रों को दी। सेंटर से छात्र के निकलते ही सेंटर के सारे पदाधिकारी सेंटर में ताला बंद कर फरार हो गए। पूरा मामला बायपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास का है।
परीक्षा रद्द करने से गुस्साए परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नेशनल हाईवे की दोनों लेन को पूरी तरह से जाम कर दिया। हलाकि मौके पर बायपास थाना की पुलिस ने पहुंच कर छात्रों को समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया। परीक्षा रदद होने के सूचना पर परीक्षार्थी रंजीत कुमार और एक अन्य छात्र ने कहा कि आधे लोगों को एग्जाम लिया जा रहा था और आधे का नहीं। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही परीक्षा कैंसिल होने की सूचना दी गयी। परीक्षार्थियों ने बताया कि शायद पेपर लीक हो गया हो।