Tuesday, September 24, 2024
No menu items!

भाजपा नेता शुभेंदु संदेशखाली के लिए रवाना, राज्‍यपाल ने लोगों से की शांति यात्रा निकालने की अपील

Sandeshkhali Violence Amid Tension Sandeshkhali Women Exploitation Case  Reaches Supreme Court | Sandeshkhali Violence: संदेशखाली में तनाव के बीच SC  पहुंचा महिलाओं के शोषण का मामला, महिला आयोग की ...

नई दिल्‍ली । संदेशखाली हिंसा को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सत्तापक्ष और विपक्ष इस मामले में लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी हिंसाग्रस्त इलाके के लिए रवाना हो चुके हैं।
उनके साथ पार्टी के अन्य पांच नेता भी शामिल हैं। इन सब के बीच बताया जा रहा है कि भाजपा नेता और पार्टी के अन्य विधायकों को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोक दिया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कल उन्हें संदेशखाली जाने की अनुमति दी थी।

उम्मीद है कि हमें अब तीसरी बार कोर्ट न जाना पड़े

संदेशखाली के लिए रवाना होने से पहले सुवेंदु ने मीडिया से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल सुनवाई पूरे दिन चली। सभी सुझावों पर चर्चा की गई। कोर्ट के आदेश के बाद हम वहां से निकल गए। उम्मीद है कि हमें अब तीसरी बार कोर्ट न जाना पड़े। एक-दो वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे कॉल किया और मुझे 11 बजे के बाद संदेशखाली में आने के लिए कहा है।

राज्यपाल ने की राजनीतिक पार्टियों और लोगों से एकजुट होने की अपील

संदेशखाली हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सभी राजनीतिक दलों और लोगों से एकजुट होने को कहा है। उन्होंने पीड़ित महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उत्तर-24 के संदेशखाली में शांति यात्रा आयोजित करने की अपील की है।

सोमवार को राजभवन से जारी एक संदेश में राज्यपाल ने कहा, “मैं कानून का पालन करने वाले नागरिकों, नेताओं और सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे संदेशखाली में शांति यात्रा में एकजुट हों। वे हिंसाग्रस्त क्षेत्र के उन स्थानों पर जाएं, जहां अविश्वास और अराजकता देखी जा रही है। वहां की पीड़ित महिलाओं से मिलकर उन्हें यह बताएं कि पूरा देश उनके साथ है।” उन्होंने बताया कि वह संदेशखाली में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत है।

क्या है विवाद

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित गांव संदेशखाली इन दिनों भारी विरोध प्रदर्शन का गवाह बन रहा है। दरअसल गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular