Sunday, November 24, 2024
No menu items!

धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी श्रीकला रेड्डी पूर्व सांसद के जेल जाते ही चर्चा में क्यों?

जौनपुर। जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में सात साल की सजा सुनाई है। सिंह के साथ ही उनके एक सहयोगी को भी बुधवार को सात साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनायी गई है। ये सजा ऐसे वक्त में हुई है, जब धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया था लेकिन इस सजा के बाद धनंजय सिंह अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। तेलंगाना के बिजनेस परिवार से ताल्लुख रखने वाली श्रीकला रेड्डी फिलहाल जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

कौन हैं श्रीकला रेड्डी
श्रीकला रेड्डी मूलत: तेलंगाना की रहने वाली हैं। वह निप्पो बैटरी ग्रुप के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जितेंद्र रेड्डी भी विधायक रह चुके हैं, जबकि मां ललिता रेड्डी अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला रेड्डी भी तलाकशुदा हैं। 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से कुछ ही महीने पहले दोनों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में शादी की थी।

इनकी शादी के रिसेप्शन में तब योगी सरकार के कई मंत्रियों ने शिरकत की थी। जिस कृपाशंकर सिंह को बीजेपी ने अभी जौनपुर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, वो भी उस पार्टी में शामिल हुए थे। श्रीकला रेड्डी से पहलेधनंजय सिंह का दांतों की डॉक्टर पत्नी जागृति से तलाक हो गया था। ये वही जागृति हैं, जिन्हें नौकरानी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में 2013 में गिरफ्तार किया गया था और सबहूतों को नष्ट करने के मामले में धनंजय सिंह को जेल जाना पड़ा था।

सपा के संपर्क में थे धनंजय सिंह
धनंजय सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह जौनपुर से चुनाव लड़ने को इच्छुक थे लेकिन जब से जेडीयू और बीजेपी में गठबंधन हुआ है, तब से वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव से संपर्क में थे। जब बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह कौ जौनपुर से उम्मीदवार बना दिया तो धनंजय सिंह ने भी अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया। संभवत: इसी वजह से सपा ने अभी तक जौनपुर सीट से अपने कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया था। जानकारों का कहना है कि अगर धनंजय सिंह निर्दलीय भी चुनाव लड़ते तो वहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता था। अब उनके जेल जाने के बाद श्रीकला रेड्डी के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular