Wednesday, January 15, 2025
No menu items!

पालघर के युवक नें बीएड सीजन 2 का अवार्ड जीता ,कॉम्पटीशन में देश विदेश से आये लोगों ने लिया था हिस्सा

केशव भूमि नेटवर्क / गुजरात : गुजरात के अहमदाबाद में पिछले दिनों हुए ग्रैंड ब्यूटी अवार्ड सीजन 9 ( Grand Beauty Award Season 9) और बीएड सीजन 2 ( B.Ed Season 2 ) के लिए हुए कॉम्पटीशन में पालघर के रहने वाले सुयोग पिंपले नें फैंकी राउंड कटेगरी के कॉम्पटीशन को जीतकर इस कटेगरी के अवार्ड को अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल नें यह अवार्ड देकर उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया .

बता दे की गुजरात के अहमदाबाद में 30 अप्रैल को  अलग अलग स्टाईल में दाढ़ी , मुछ रखने वाले शौकीनों के लिए ग्रैंड ब्यूटी अवार्ड सीजन 9 और बीएड सीजन 2 के नाम से एक कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था. अहमदाबाद में हुए इस अवार्ड कॉम्पटीशन में भाग लेने वालों के लिए फुल बीएड , लांग बीएड, मुछ टैक, लॉन्ग मुछ, ग्रे बीएड, बीएड विथ बॉडी और फैंकी राउंड इस नाम से 7 कटेगरी बनाया गया था. इस कॉम्पटीशन में देश विदेश से आए करीब 70 लोगों ने हिस्सा लिया था . जिसमे सभी कटेगरी के विजेताओ के लिए अलग अलग अवार्ड रखे गये थे, जिसमे फैंकी राउंड नामक कटेगरी में पालघर के रहने वाले सुयोग पिंपले विजेता रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular