पालघर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए राज्य के सर्वदलीय नेताओ को एक साथ आने का आव्हान किया है। उन्होंने ने कहा कि मराठा समाज हो ,धनगर समाज हो सभी को आरक्षण मिलना चाहिए,लेकिन किसी समाज से कटौती करके नही बल्कि अलग तरीक़े से मिलना चाहिए । इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार की सरकार प्रयास कर रही है| मराठा समाज एक समझदार समाज है, इस समाज से मेरे पारिवारिक रिश्ते जैसा सम्बंध है , अपनी मांग को लेकर सभी को आंदोलन करने का अधिकार है, लेकिन बिना किसी तोड़ फोड़ के शांति तरीक़े से आंदोलन करें मेरा ऐसा अपील है। पालघर जिले के जव्हार में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात बोली ।
साथ ही उन्होंने कहा की बीजेपी कों ओबीसी समेत अन्य जातियों और आदिवासी समुदायों ने भरपूर सहयोग दिया है | इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आदिवासी समुदाय की महिलाएं राष्ट्रपति पद तक पहुंचने में सफल रही हैं | कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए आदिवासियों और ओबीसी को भ्रमित कर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं |
पालघर लोकसभा की अपनी यात्रा के दौरान, श्री बावनकुले ने ‘घर चलो’ अभियान के दौरान पालघर जिले के जव्हार में गांधी चौक से अंबिका चौक तक दुकान दुकान जाकर दुकानदारों और अन्य लोगों से बातचीत की।उन्होंने लोगों की भावनाओ समझते हुए पूछा कि वे 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुनेंगे । खुदरा विक्रेताओं से लेकर आम जनता तक ने एक स्वर से दुकानदारों ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाते हुए नरेंद्र मोदी का नाम लिया | और लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि हम विकास के लिए मोदी को ही वोट देंगे |इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत , लोकसभा प्रभारी नंदकुमार पाटिल , प्रदेश सदस्य बाबजी कतोले , उपाध्यक्ष जगदीश राजपूत , हेमंत सवरा समेत बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे |