उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव के रोड शो के बाद भाजपा समर्थकों ने सपा कार्यकर्ताओं को पीटा

मैनपुरी। अखिलेश यादव ने रोड शो किया। इस रोड शो के बाद सपा समर्थकों ने महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर झंडा लगाने की कोशिश की। इस बात को लेकर भाजपा और सपा समर्थक आमने सामने आ गए। भाजपा समर्थकों ने रात में ही सपा समर्थकों की धुनाई दी। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव का मैनपुरी में रोड शो हुआ। रोड शो में शामिल कुछ युवकों ने करहल चौराहे पर महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर चढ़कर सपा का झंडा लगाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी होने के बाद भाजपा समर्थक रात में ही मौके पर पहुंच गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे सपा के एक समर्थक को पकड़ लिया गया। उसके साथ जमकर मारपीट की। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम सपा का रोड शो शुरू हुआ था। इसमें शामिल समर्थक जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। रात के समय रोड शो जब करहल चौराहा के पास समाप्त हो गया।

हंगामे की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार, एएसपी राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि रोड शो खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने मूर्ति स्थल पर चढ़कर नारेबाजी की है, झंडा लगाने की कोशिश की है। सीसीटीवी से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान कर हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर भाजपा समर्थकों ने इस दौरान चौराहे से रात में गुजर रहे एक सपा समर्थक को पकड़ लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button