नाशिक जेल में बंद कैदी ने दी थी सुपारी
पालघर : हत्या के इरादे से आये शुभम सुभाष सिंह (29) नामक युवक को पालघर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से एक रिवाल्वर और सात जिंदा कारतूस गिरफ्तार किया है।यह आरोपी युवक पंजाब के लुधियाना में स्थित भटियावेट का रहने वाला है।बाजार में रिवाल्वर की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि शनिवार को रात में पुलिस को यह संदिग्ध युवक पालघर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया । पुलिस ने हिरासत में लेकर तलाशी लिया तो इसके पास से यह हथियार बरामद हुआ है । पुलिस जांच में पता चला कि हत्या , डकैती के आरोप में और मोक्का के तहत नाशिक जेल में बंद परमिंदर उर्फ़ गौरव राजेन्द्र सिंह और आशिष राजेन्द्र जाधव ने उसे फोन कर अपने दुश्मन राहुल पवार की हत्या करने की सुपारी देकर उसकी हत्या करने को कहा था|इस हत्या को अंजाम देने के पहले वह पालघर अपने रिश्देदारो के यहा आयह हुवा था|पुलिस के मुताबिक इन दोनों गैंग में आपसी रंजिस चल रही है | रंजिस के चलते इसी वर्ष आशीष के भाई हत्या भी हो चुकी है |इस मामले की जांच में पालघर के इंचार्ज आनंत पराड़ और उनकी टीम जुटी हुयी है |