मुंबई. प्रभास स्टारर पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी ने तीन दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है, यानी फिल्म छा गई है. आखिरकार 27 जून को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही इसने धूम मचा दी. ताबड़तोड़ ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया. और तीसरे दिन भी कल्कि 2898 एडी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. यहां तक कि फिल्म ने प्रभास की सालार को भी मात दे दी है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 95.3 करोड़ रुपए के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. दूसरे दिन प्रभास की फिल्म ने 57.6 करोड़ रुपए बटोरे थे. वहीं वीकेंड पर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 67.1 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के तीन दिन में 200 करोड़ कल्ब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने भारत में कुल 220 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. कई भाषाओं में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भारत में तेलुगु में 126.9 करोड़ रुपए, तमिल में 12.8 करोड़, हिंदी में 72.5 करोड़, कन्नड़ में 1.1 करोड़ और मलयालम में 6.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
प्रभास ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीन दिनों के कलेक्शन के साथ अपनी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सालार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सालार ने 90.7 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था और तीन दिन में फिल्म ने 209. 1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साई-फाई एक्शन फिल्म है जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन भी अहम किरदार में हैं. इसके अलावा विजय देवरेकोंडा और दुलकर सलमान का कैमियो भी है.