Saturday, April 19, 2025
No menu items!

‘कल्कि’ से डरे अजय देवगन-तब्बू, ”फिल्‍म औरों में कहां दम था” की रिलीज टली

मुंबई। अजय देवगन, तब्बू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. रोमांटिक ड्रामा की रिलीज डेट 5 जुलाई को रखी गई थी, लेकिन अब सुनने में आ रहा है किन रिलीज को एक बार फिर टाल दिया गया है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. ऐसा दूसरी बार हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म को जुलाई के दूसरे हफ्ते में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

‘कल्कि 2898 एडी’ के चलते हुई पोस्टपोन!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ का वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा है. आने वाले दिनों में भी यह बहुत अच्छी पकड़ बनाती दिख रही है. ऐसे में दूसरे वीकेंड में भी इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. अगर औरों में कहां दम था इस शुक्रवार को रिलीज होती है, तो इससे स्क्रीन शेयरिंग में दिक्कत आएगी और दोनों फिल्में प्रभावित होंगी. इसलिए कमर्शियल नुकसान को देखते हुए औरों में कहां दम था की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म
पोस्टपोन होने के बाद फैंस का एक ही सवाल है कि आखिर अब फिल्म रिलीज कब होगी. खबरों के मुताबिक मेकर्स जल्द ही फैसला लेंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जुलाई के दूसरे वीक में फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि मेकर्स की नजर 2 अगस्त पर भी है.’ दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अजय और तब्बू के यंग वर्जन का रोल शांतनु माहेश्वरी और सई एम मांजरेकर ने निभाया है. औरों में कहां दम था अजय और तब्बू की एक साथ दसवीं फिल्म है और फैंस उन्हें लवर्स के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. औरों में कहा दम था एक एपिक लव स्टोरी है जो कृष्ण और वसुधा के बारे में है.

RELATED ARTICLES

Most Popular