Saturday, November 23, 2024
No menu items!

अक्षय कुमार की सरफिरा, रिलीज से पहले ही पहले नंबर पर बनाई जगह

मुंबई. फिल्म ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान और परेश रावल भी होंगे. ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच आईएमडीबी की एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें इस फिल्म ने टॉप पर जगह बना ली है.

आईएमडीबी पर मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में ‘सरफिरा’ पहले नंबर पर काबिज है. आसान भाषा में कहें तो ये उन अपकमिंग फिल्मों और शो की लिस्ट है, जिन फिल्मों और शो का लोग बेसब्री से इंतजार है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कमल हासन की ‘इंडियन 2’ और तीसरे नंबर पर विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ है. ये वही फिल्म है, जिसे पहले ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ का नाम दिया गया था.

‘इंडियन 2’ भी ‘सरफिरा’ के साथ ही 12 जुलाई को ही रिलीज होने वाली है. वहीं ‘बैड न्यूज’ 17 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट में ये तीनों ही छाई हुई हैं और ये रैंकिंग बता रही है कि फैन्स इन फिल्मों को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
‘सरफिरा’ 2020 में रिलीज हुई तमिल भाषा की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिन्दी रीमेक है. तमिल वर्जन में लीड रोल में सूर्या दिखे थे और फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और हिट रही थी. अब हिन्दी वर्जन में अक्षय लीड रोल प्ले कर रहे हैं. सूर्या की फिल्म को भी सुधा कोंगरा ने ही डायरेक्ट किया था. ये इस साल की अक्षय दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए हैं. उनके साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी दिखे थे. फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और फ्लॉप हुई. सैकनिल्क की मानें तो 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दुनियाभर में सिर्फ 111.49 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular