नई दिल्ली । बजी हां, साल 2024 में एकहीं बल्कि पांच बार दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। आइए देखते हैं बॉक्स ऑफिस परली 10 फिल्लिस्ट।
पंकज त्रिपाठी बनाम आदिल खान
19 जनवरी के दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन आदिल खान की साउथ फिल्म ‘दशमी’ भी थिएटर्स में दस्तक देगी। बता दें, आदिल खान को विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ में देखा गया था।
रजनीकांत बनाम शाहिद कपूर
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सलाम’ 9 फरवरी के दिन थिएटर्स में रिलीज होगी। वहीं शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों मैं ऐसा उलझा जिया” भी इसी दिन लोगों का मनोरंजन करेगी।
संजय दत्त बनाम अजय देवगन
संजय दत्त की साउथ फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ के साथ अजय देवगन की सुपरनेचुरल फिल्म भी 8 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अल्लू अर्जुन बनाम अजय देवगन
संजय दत्त से पंगा लेने के बाद अजय देवगन, अल्लू अर्जुन से भिड़ेंगे। दरअसल, उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सिंघम अगेन’, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के साथ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
आमिर खान बनाम अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ 20 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में आएगी। इसके ठीक पांच दिन बाद आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होगी। ये डायरेक्ट क्लैश नहीं है लेकिन, धमाका होना तय है।
आने वाली फिल्में
19 जनवरी- मैं अटल हूं
19 जनवरी – दशमी
25 जनवरी- फाइटर
09 फरवरी- लाल सलाम
09 फरवरी- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
08 मार्च- अजय देवगन की अनाम सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म
08 मार्च- डबल इस्मार्ट
15 मार्च- योद्धा
26 अप्रैल- तेहरान
26 अप्रैल- औरों में कहां दम था!
09 मई- कल्कि 2898 एडी
14 जून- चंदू चैंपियन
15 अगस्त- सिंघम अगेन
15 अगस्त- पुष्प 2
30 अगस्त- स्त्री 2
13 सितंबर- मेट्रो…इन दिनों
27 सितम्बर- जिगरा
15 नवंबर- रेड 2
20 दिसंबर- वेलकम टू जंगल
25 दिसंबर- सितारे जमीन पर