Tuesday, April 22, 2025
No menu items!

जब शाहरुख खान ने मां के सपने को पूरा करने के लिए लिया एक बड़ा फैसला

सुपरस्टार शाहरुख खान लोगों के दिलों में बसते हैं. लंबे अरसे से वह अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. साल 2023 किंग खान के लिए बेहद शानदार रहा. उनकी एक ही साल में तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

‘पठान’-‘जवान’ ने ताबड़तोड़ कमाई की. अब शाहरुख के फैंस को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार है. उनके पास कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान शुरुआत में फिल्मों में काम ही नहीं करना चाहते थे. वो सिर्फ टीवी में ही काम करना चाहते थे.

बेहद कम लोग ये बात जानते हैं कि शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दौर में एक्टर और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने उनकी काफी मदद की थी. हाल ही में विवेक वासवानी ने शाहरुख की मां की आखिरी ख्वाहिश का खुलासा सभी के सामने किया. जैसा कि सभी जानते हैं शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में टीवी सीरियल ‘फौजी’ से की थी. कई साल तक उन्होंने टीवी में अपना हुनर दिखाया. वो अपना करियर भी टीवी में ही बनाने चाहते थे. लेकिन उनकी मां उन्हें एक बड़ा सुपरस्टार बनता हुआ देखना चाहती थीं.

शाहरुख खान और विवेक वासवानी

शाहरुख खान और विवेक वासवानी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने ‘जोश’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘किंग अंकल’, ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’, ‘दूल्हा मिल गया’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. विवेक ने अपनी और शाहरुख की दोस्ती की बात करते हुए बताया कि शाहरुख खान ने फिल्मों में आने का फैसला कैसे किया था. शाहरुख खान अपनी मां की मौत के बाद उनके सपने को पूरा करने के लिए 1991 में मुंबई लौट आए थे.

मां का सपना

विवेक ने कहा कि, “एक दिन, वो आए और कहा, ‘मैं फिल्में करना चाहता हूं. मैंने कहा लेकिन तुम्हें तो फिल्म करनी ही नहीं थी, सिर्फ टीवी में ही काम करना था. लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म करनी है क्योंकि मेरी मां का सपना है कि मैं सुपरस्टार बनूं.” इसके साथ ही विवेक ने बताया कि शाहरुख खान ने उनसे अपनी मां की तबीयत के बारे में खुलकर बात की थी. जब उनकी मां काफी बीमार थीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular