Saturday, November 23, 2024
No menu items!

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 27 फरवरी को होगा अंतिम संस्कार,भाइयों के आने का है इंतजार

नई दिल्ली:पंकज उधास (Pankaj Udhas) का नाम भारत के मशहूर गजल गायकों की लिस्ट में शुमार था. 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया, जहां वह काफी दिनों से भरती थे.

गजल गायक के निधन के बाद से उनके चाहने वाले सदमे में हैं और लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट पर उन्हें श्रधांजलि दे रहे हैं. बता दें, गजल की दुनिया में पंकज उधास का बड़ा नाम थे और लोग उनके गजलों के दीवाने थे. उनके निधन की जानकारी उनके परिवार वालों ट्वीट कर दी.

बता दें, पंकज उधास हिंदी सिनेमा और भारतीय पॉप में अपने काम के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में ‘आहट’ नामक एक गजल एल्बम के रिलीज के साथ की और बाद में 1981 में मुकरार, 1982 में तरन्नुम, 1983 में महफिल, 1984 में रॉयल अल्बर्ट हॉल में पंकज उधास लाइव, 1985 में नायाब और 1986 में आफरीन जैसी कई हिट फिल्में रिकॉर्ड की.

गजल गायक के रूप में उनकी सफलता के बाद, उन्हें महेश भट्ट की एक फिल्म, नाम में अभिनय करने और गाने के लिए आमंत्रित किया गया. उधास को 1986 की फिल्म नाम में गाने से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका गाना ‘चिट्ठी आई है’ तुरंत हिट हो गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular