Sunday, November 24, 2024
No menu items!

43 साल पहले: जब अमिताभ बच्चन ने पहनी साड़ी और लगाई बिंदी तो राजेश खन्‍ना ने किया था तंज

मुंबई. मेगास्टार अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्मों में लगातार काम किए जा रहे हैं. जल्द ही वह प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ ‘कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं. 70 के दशक में जब अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर उभर रहे थे. तब इंडस्ट्री में राजेश खन्ना की मजबूत पकड़ थी.

अमिताभ बच्चन की इमेज जहां इंडस्ट्री में ‘एंग्री यंग मैन’ की बनती जा रही थी. वहीं राजेश खन्ना को सभी काका बुलाया करते थे. 80 के दशक में जब राजेश खन्ना का करियर ट्रैक से उतरने लगा, उस दौरान अमिताभ का करियर बुलंदियों पर था. उन्हीं दिनों महानायक की फिल्म ‘लावारिस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुपरस्टार का एक स्पेशल डांस नंबर भी था. गाना ‘मेरे अंगने में’ था. देखते ही देखते ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा और फैन्स का पसंदीदा भी बन गया. लेकिन राजेश को ये गाना बिल्कुल भी रास नहीं आया था.

‘मेरे अंगने में’ में अमिताभ बच्चन ने साड़ी कैरी की थी. अपने लुक को पूरा करने के लिए बिग बी ने माथे पर बड़ी सी बिंदी, मांग में सिन्दूर, आंखों में काजल, लंबे बाल और होठों पर लिपस्टिक लगाई थी. महिला का गेटअप लेने के बाद उन्होंने इस गाने की शूटिंग की थी. लेकिन इस गाने को लेकर राजेश खन्ना के विचार सबसे काफी अलग थे. उन्हें ये परफॉर्मेंस बिल्कुल भी सम्मानजनक नहीं लगा था.

यासिर उस्मान ने अपनी बुक राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार में इस किस्से का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि राजेश ने 1982 में एक फिल्म पत्रिका को बताया, “मैं अपनी गरिमा से कभी समझौता नहीं करूंगा और पैसे और दुनिया की वाहवाही के लिए साड़ी नहीं पहनूंगा और न मेरे अंगने में करूंगा.” राजेश खन्ना के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया था. वहीं अमिताभ बच्चन की ‘लावारिस’ उस साल 1981 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है. इसके अलावा उसी साल बिग बी की फिल्म कालिया, याराना और नसीब ने भी पर्दे पर दस्तक दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular