Monday, November 25, 2024
No menu items!

अपने बयान से पलटे एबी डिविलियर्स, मांगी माफी और कहा- विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते बाहर

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं? इस पर सस्पेंस बना हुआ है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली ने ब्रेक लिया था, अभी कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और विराट के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। एबीडी ने अब इस बयान के लिए फैन्स से माफी मांगी है। एबीडी ने कहा कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है और उन्होंने जो जानकारी विराट को लेकर दी थी, वह गलत थी। विराट के ब्रेक लेने के कुछ दिन बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि उनकी मां बीमार हैं, इस वजह से उन्होंने ब्रेक लिया है। हालांकि बाद में विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर इस बात को पूरी तरह से गलत बताया था।

एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘क्रिकेट बाद में आता है, सबसे पहले परिवार आता है। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, मैंने जो जानकारी दी, वह गलत थी। विराट कोहली को देश के लिए खेलते हुए बीच में ब्रेक लेने का पूरा अधिकार है। परिवार सबसे पहले आता है और उसके बाद क्रिकेट। विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते बाहर हैं। वह इस समय कहां हैं किसी को भी नहीं पता है। विराट कोहली के दुनियाभर में जितने भी फैन्स हैं, वह बस उनके लिए बेस्ट विश करें। विराट कोहली के ब्रेक लेने का जो भी कारण हो, उम्मीद करता हूं कि वह और मजबूत होकर मैदान पर वापसी करेंगे।’

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाना है। पहले दो टेस्ट मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए अभी तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी विराट कोहली से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular