मनोरंजन

Lahore 1947: सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ में हुई इस विलेन की एंट्री, अब बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल

 

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म से जुड़े रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के विलेन के नाम से पर्दा उठा दिया है

सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ में हुई इस विलेन की एंट्री

फिल्म में विलेन की भूमिका में बॉलीवुड एक्टर अभिमन्यु सिंह नजर आएंगे. इस पर बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा हैं, “आमतौर पर जब भी हम किसी खलनायक के किरदार के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले कुछ नाम अमरीश जी और डैनी जी आते हैं. लेकिन हमें आगे देखना होगा और देखना होगा कि कौन आगे की कमान संभालता है।

दिलचस्प बात यह है कि हमने अभिमन्यु सिंह को शामिल किया है जो लाहौर 1947 में खलनायक के रूप में एक मजबूत और मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. उनकी इंटेंसिटी, उनकी आवाज और उनका दृढ़ विश्वास वास्तव में बेजोड़ है. वह यकीनन हमारी इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं।

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अभिमन्यु

बता दें कि अभिमन्यु सिंह ने हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी काम किया है. उनके उन्होंने हमेशा ही अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को इंप्रेस किया है. लक्ष्य, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, राम लीला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने काम से दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं।

दर्शक उन्हें सनी देओल के साथ फिर से देखेंगे

वहीं ‘लाहौर 1947′ की बात करें तो इस फिल्म को आमिर खान अपने प्रोडक्शन बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी देखने को मिलेगी. वहीं फिल्म में सनी और प्रीति को डायरेक्टर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि “लंबे समय के बाद प्रीति जिंटा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. वे लाहौर 1947 में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि दर्शक उन्हें सनी देओल के साथ फिर से देखेंगे. इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा ही पसंद किया गया है और इस फिल्म की स्क्रिप्ट एक ऐसी जोड़ी की मांग करती है जो सनी और प्रीति की तरह सटीक हो.’.’ बता दें कि 12 फरवरी से फिल्म शूटिंग शुरू कर दी गई है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button