Tuesday, November 26, 2024
No menu items!

शराब बोतल ना मिलने पर राहत फतेह अली खान ने दिखाया अपना असली चेहरा, Video वायरल तो सिंगर ने दी सफाई

कराचीं। पाकिस्तान के फेमस सिंगर और राहत फतेह अली खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें घर के नौकरों को जूते-चप्पल से मारते देखा गया।
कथित तौर पर शराब की एक बोतल ना मिलने की वजह से राहत फतेह अली खान ने अपने एक सर्वेंट की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसे पास ही खड़े किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो वायरल हुआ तो इंटरनेट पर राहत फतेह अली खान की खूब आलोचना हुई, जिसके बाद अब उन्होंने एक दूसरा वीडियो जारी कर सफाई दी है। नए वीडियो में राहत के साथ उनका हेल्पर और उसके पिता नजर आ रहे हैं। अपनी गलती पर सफाई देते हुए राहत कहते हैं कि वीडियो में जो दिखाई दे रहा है वो उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता है।

राहत फतेह अली खान की हुई आलोचना

एक तरफ जहां राहत फतेह अली खान अपनी सिंगिंग और कव्वाली से लोगों को दीवाना बना देते हैं, वहीं दूसरी ओर घर में काम कर रहे हेल्पर्स के साथ उनका ऐसा बर्ताव हर किसी को शॉक्ड कर रहा है। बॉलीवुड (Bollywood) में भी कई सुपरहिट गाने गा चुके राहत का वीडियो देख भारतीय फैंस भी निराश हैं, और उन्हें खूब ट्रोल किया। वीडियो में अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर सिंगर को कर्मचारी के साथ मारपीट करते, जूते मारते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन वायरल हो रहे ग्राफिक वीडियो में कथित तौर पर राहत फतेह अली खान को कर्मचारी को बार-बार थप्पड़ मारते और लात मारते हुए दिखाया गया है, यहां तक ​​कि मारने के लिए वह अपने जूते का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

जिस लड़के की हुई पिटाई उसने क्या कहा?

राहत फतेह अली खान के दूसरे वीडियो में जिस लड़के को पीटा गया था उसने कहा कि उससे एक बोतल खो गई थी जिसमें ‘दम किया हुआ पानी’ (पवित्र जल) था। शख्स ने कहा, ‘जिन लोगों ने वीडियो फैलाया है, वे मेरे ‘उस्ताद’ को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में शख्स ने कहा कि उनके गुरु राहत फतेल अली खान बाद में उनसे माफी मांगने आए थे और अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है। लड़के ने कहा, ‘उस्ताद जी आये और मुझसे माफी मांगी। वह मेरे पिता, मुर्शिद, गुरु हैं और एक पिता द्वारा अपने बेटे को सजा देने में कुछ भी गलत नहीं है। इस वीडियो पर विवाद पैदा करना मेरे उस्ताद को ब्लैकमेल करने का एक तरीका है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular