मनोरंजन

नहीं रुकेगा ‘कल्कि 2898 एडी’ का तूफान, 8वें दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई

मुंबई. कल्कि 2898 एडी की रिलीज को आठ दिन पूरे हो गए हैं और फिल्म गुजरते दिन के साथ नया इतिहास रचती हुई नजर आ रही है. प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को दुनियाभर में खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि फिल्म का असली हीरो अमिताभ बच्चन को माना जा रहा है. 81 साल की उम्र में जो जलवा अमिताभ ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखाया है, उसकी हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म कमाई के मामले में भी सबको मात देती हुई नजर आ रही है.

बॉक्स ऑफिस पर भी ‘कल्कि 2898 एडी’ पर तूफान कमाई करती जा रही है. ऐसे में प्रभास की फिल्म के आठवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि ये तेलुगू वर्जन में ताबड़तोड़ कमाई करेगी. लेकिन आंकड़े देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि हिंदी वर्जन तेलुगू पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के आठवें दिन 22.3 करोड़ का कलेक्शन किया है.

सभी भाषाओं में आठवें दिन की कमाई की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने तेलुगू में 10 करोड़, कन्नड़ 0.2 करोड़, हिंदी 10.5 करोड़, तमिल 0.9 करोड़ और मलयालम में 0.7 करोड़ का कारोबार किया है. आंकड़ों के मुताबिक हिंदी में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है और इसी के साथ प्रभास, दीपिका और अमिताभ की इस फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 414.75 करोड़ हो गया है. इस हफ्ते के खत्म होने तक भारत में ‘कल्कि 2898 एडी’ 500 करोड़ भी आसानी से कमा लेगी.

रणबीर कपूर की एनिमल ने जहां वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा का शानदार कारोबार किया था. अब ‘कल्कि 2898 एडी’ इस फिल्म को मात देती हुई नजर आ रही है. प्रभास की फिल्म दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जल्द ही वो एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तोड़ डालेगी. जवान-पठान के 1000-1000 करोड़ के रिकॉर्ड पर भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का खतरा मंडरा रहा है. जिस रफ्तार के साथ ये फिल्म कमाई किए जा रही है, जल्द ही ये 1000 करोड़ के कल्ब में भी शामिल हो जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button