Tuesday, December 3, 2024
No menu items!

विक्की कौशल ने बताई समस्‍या, ”बेरोजगारी से तंग आकर पापा करने वाले थे सुसाइड

मुंबई। एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस समय एक्टर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान विक्की ने बुरे दौर को याद किया और बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ने पिता शाम कौशल के जहन में आत्महत्या का ख्याल ला दिया था।
विक्की कौशल ने बताया कि मेरे पिता ने 1978 में एम इंग्लिश की डिग्री हासिल की थी। हालांकि, इसके बावजूद उनके पास उस वक्त कोई नौकरी नहीं थी। वह काफी परेशान रहने लगे और एक बार अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब के नशे में उन्होंने सुसाइड करने की बात बोल दी थी।
एक्टर ने आगे बताया- जब ये बात मेरे दादा जी को पता लगी तो उन्होंने पापा को मुंबई भेज दिया। हालांकि, यहां आकर उन्होंने काफी संघर्ष किया और एक वक्त तो वह स्वीपर की नौकरी करने के लिए भी राजी हो गए थे। लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर हर मुश्किल आसान हो गई।
बता दें फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल के साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी है। यह फिल्म 19 जुलाई यानि कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular