पालघर : महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ और कलकत्ता में महिला डॉ. के साथ हुई दरिंदगी की घटना लेकर आज पालघर के हुत्तामा स्तंभ पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस घटना का निषेध करते हुए शिंदे सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया|वही इस घटना के विरोध में दोपहर तक बोईसर में बंद का मिला -जुला आंशिक असर देखने को मिला ,और कुछ लोगों ने विरसा मुंडा चौक पर प्रदर्शन किया| प्रदर्शनकारियों का कहना था की हमें लाडली बहन योजना नहीं बल्कि हमें हमारी बच्चियों और लडकियों की सुरक्षा चाहिए|जो यह सरकर देने में असफल हो गयी है | इस लिए सरकार को स्तीफा दे देना चाहिए |
इस अवसर पर सांसद की पूर्व प्रत्यासी भारती कामडी , शिवसेना ( यूटीबी ) के जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर , अनूप पाटिल , भूषण संखे , पूर्व नगरसेवक कैलास म्हात्रे समेत बड़ी संख्या पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे |वही प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया था |