Saturday, November 9, 2024
No menu items!

एशियन गेम्स में भारत का परचम लहराया , भारत ने 10 मेडल जीता

केशव भूमि नेटवर्क / Asian Games 2023 Medal  :   चीन  के हांगझोऊ  में  चल रहे  एशियन गेम्स 2023  में  दुसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल टीम के दिव्यांश पंवार, ऐश्वरी प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।  इस टूर्नामेंट में भारत को  यह पहला गोल्‍ड मेडल मिला  है. इस मेडल के साथ भारत के मेडल की संख्‍या 10  तक  पहुंच गयी है |

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने पहले दिन 5 मेडल जीतकर दिन खत्म किया. इसके बाद दूसरे दिन भारत की शुरुआत गोल्ड जीतने के साथ हुई. दूसरे दिन भारत ने पहले निशानेबाज़ी में पहला गोल्ड जीता, जो एशियन गेम्स में भारत का पहला गोल्ड था. इसके बाद रोइंग की 4 सदस्यीय टीम ने भारत को दूसरे दिन का दूसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में दिलाया. फिलहाल दूसरा दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा. दूसरे दिन में देश को 5 मेडल्स मिल चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular