मुंबई : पुणे के ससून हॉस्पिटल से फरार हुए ड्रग्स माफिया ललित पाटिल को मंगलवार रात चेन्नई से पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ललित ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि ‘मैं ससून से भागा नहीं था, मुझे भगा दिया गया था । साथ ही चर्चा है कि उसे भागने में मदद करने का राजनीतिक कनेक्शन है, अब इसमें किस राजनीतिक नेता का नाम आएगा, इसे लेकर नेता घबरा रहे हैं.
विडियो….
नासिक शहर के शिंदे गांव में एक ड्रग्स की फैक्ट्री चल रही थी. बाद में पता चला कि इसमें नासिक के दो भाई ललित पाटिल और भूषण पाटिल हाथ है । हालाँकि, पकड़े जाने के बाद ललित पाटिल अस्पताल से भागने में सफल रहा। मुंबई पुलिस के सहआयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने कहा, ”हम अगस्त से कार्रवाई कर रहे हैं. यह कार्रवाई नशा मुक्त महाराष्ट्र अभियान के तहत की गई.नासिक में छापेमारी के बाद हम ललित की तलाश में थे. अभी तक इस मामले में कोई राजनीतिक कनेक्शन सामने नहीं आया है. पुणे पुलिस भागने के मामले की आगे जांच करेगी”