सोशल मिडिया : कोलकाता के बड़े बाजार में “क्लब कचौरी” के मालिक लाली इन दिनों शोसल मिडिया के निशाने पर आगये है|उन्हें लोग सोशल मिडिया पर खूब ट्रोल कर रहे है | एक यूजर्स ने उनके बारे में लिखा है, कि यह बहुत बतमीज है। ग्राहक से कैसे बात करनी चाहिए ,इसको पता नही है|
दुसरे यूजर्स ने लिखा है की कोलकाता के बड़े बाजार में “क्लब कचौरी” के मालिक लाली पहले अपने ग्राहकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे। इसका नतीजा यह हुआ कि लोग उनकी दुकानों पर जाना ही बंद कर देते थे। इससे लाली को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अपना व्यवहार बदल दिया। अब रेड्डी उपभोक्ताओं को भगवान मानकर उनका सम्मान करने लगे हैं, और हर किसी से हाथ जोड़कर मिलते हैं। जिस तरह रावण का अभिमान नष्ट हुआ, उसी तरह लाली का बदला हुआ व्यवहार यह दर्शाता है कि परिस्थितियाँ किसी को भी बदल सकती हैं।
जबकि तीसरे यूजर्स ने लिखा है की कचौड़ी दुकान के मालिक लाली छंगाणी अब साफ सफाई का कुछ ज्यादा ही ध्यान रख रहे हैं। कुछ समय पहले जब उनकी वीडियो वायरल हुई थी , तब लोगों ने उन्हें यह सलाह दी थी , कि उन्हें अपनी दुकान की साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। लाली को भी अब लोगों की बातें धीरे-धीरे समझ में आ रही है, और इसी वजह से वह दिन भर में चार बार अपनी दुकान की साफ-सफाई कर रहे हैं , ताकि लोगों को स्वादिष्ट और शुद्ध कचौरी मिल सके। लाली के इस बदले हुए व्यवहार को देखकर उनके ग्राहक भी काफी खुश हैं।ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है |