Monday, December 30, 2024
No menu items!

गुजरात – वापी में समर्थ मैटरनिटी और जनरल हॉस्पिटल का हुवा शुभारंभ

केशव भूमि नेटवर्क / वापी :  गुजरात के बलसाड जिले के वापी के चणोद ग्राम पंचायत के पास स्तिथ डॉ. रितेश शर्मा और डॉ. वैनिला शर्मा द्वारा शुरू किया गया समर्थ मैटरनिटी और जनरल हॉस्पिटल का उद्घाटन बड़े उत्साहपूर्ण और धूमधाम से किया गया। इस अवसर  पर डॉ. शर्मा के मित्रों, परिजनों के साथ  बड़ी संख्या में डॉ. शर्मा के शुभचिंतकों और डॉक्टर ने पहुंच के उन्हें शुभकामनाए दी.

 वही डॉ रितेश शर्मा की बात करे तो डॉ. रितेश शर्मा एमएस गायनेक हैं। करीब 14 साल से इस क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे हैं और उनकी गिनती अनुभवी और काबिल डॉक्टर के तौर पर होती है . वापी में लंबे समय से कई अस्पतालों में उनकी उपचार का लाभ लोगों को मिलता रहा है। चणोद में उनके समर्थ मैटरनिटी और जनरल हॉस्पिटल के शुरू होने से स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular